डिजिटल इंडिया मिशन का अंग

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं ई-प्लेटफॉर्म पर लाना शुरु कर दिया है। इसके तहत रेलमंत्री ने सबसे पहले आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग बेवसाइट को हिंदी में अवेलेबल करा दिया है। इसके साथ ही उपनगरी सर्विसेज में पेपरलेस टिकट की भी शुरुआत की गई है।

स्टेशन आने पर आएगा एसएमएस

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मौके पर बताया कि रेल सेवाओं के डिजिटलीकरण में लगने वाले धन की व्यवस्था की जा रही है। इसमें पेपरलेस टिकट से लेकर डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर एसएमएस से सूचित किए जाने की योजना शामिल है। इस योजना के तहत जैसे ही आपकी ट्रेन आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचने वाली होगी तो आपके फोन में एसएमएस आ जाएगा कि आपकी ट्रेन फलां फलां स्टेशन पर पहुंचने वाली है। इस सुविधा के अमल में आने से ट्रेन में मौजूद यात्री पहले से अपने आपको ट्रेन से उतरने के लिए तैयार कर सकते हैं। इस योजना को पहले राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ियों में अमल में लाया जाएगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk