VARANASI

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से ट्रेन शनिवार को भी ट्रेंस में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट जंगबहादुर राम के नेतृत्व में बलिया-मऊ-भटनी, मऊ-शाहगंज एवं वाराणसी-बलिया रूट के बीच औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न स्टेशंस पर ट्रेन को रोककर टीम ने नाकाबंदी कर जांच किया। ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए। अभियान के दौरान कुल 348 यात्री पकड़े गये जिनमें से 71 यात्री बिना टिकट एवं 275 यात्री अनियमित टिकट के साथ तथा अनबुक भारी सामान के साथ दो यात्री पकड़े गए। जिनसे रेल राजस्व के रूप में 157350 रूपये वसूला गया।

केवी दो दिन कैंसिल

कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 27 व 28 अगस्त को कैंसिल रहेगी। मुरादाबाद के मिलाक स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलाकिंग वर्क के चलते ट्रेन नंबर 14257 केवी 27 अगस्त को व नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली 14258 केवी 28 अगस्त को कैंसिल रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 28 अगस्त को 30 से 50 मिनट लेट से संचालित होगी।