RANCHI: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र पत्थलकुदवा निवासी ब्भ् वर्षीय रेलवे अफसर अनिल कुजूर का शव असम में कब्र से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर असम पहुंचे मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। अनिल कुजूर का शव लेकर बड़े भाई उल्लास कुजूर व रतन तिर्की रांची के लिए चल दिए हैं। उम्मीद है शनिवार तक शव रांची पहुंच जाएगा। गौरतलब हो कि अनिल कुजूर का शव ख्ब् जून को असम के न्यू बोगंईगांव रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरी पर टाट में लिपटा हुआ मिला था। इसके बाद न्यू बोगंईगांव ने उनके शव को लावारिस समझ कर दफन कर दिया था। अब कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। इंडियन रेलवे में एसीएमपी पोस्ट पर पतरातू में कार्यरत अनिल कुजूर ऑफिस के काम से असम गए हुए थे।

हत्याकांड की जांच में तेजी

रेलवे अफसर अनिल कुजूर को किसने मारा। इसकी छानबीन करने की गुहार असम के अधिकारियों से उनके परिजनों ने लगाई है। इसके बाद न्यू बोगंईगांव पुलिस अनिल कुजूर हत्याकांड की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल से बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाल रही है। उम्मीद है कि इससे हत्याकांड का राज खुले।