- 13,092 अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं प्रयागराज मंडल में

- 05 अप्रैल तक 4697 रेलकर्मियों ने एप किया डाउनलोड

-----------------------

- रेलकर्मियों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का दिया गया आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

पूरे देश में लॉकडाउन है। इस दौरान भी रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए घरों से निकलना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके फैमिली मेम्बर्स को स्वस्थ रखने और कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आदेश दिया है, क्योंकि यह एप कोरोना को लेकर काफी हेल्पफुल है।

आरोग्य सेतु एप पर गंभीर है रेलवे

- रेलवे की ओर से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप को लेकर अवेयर किया जा रहा है।

- मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे कर रहा है आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग की मॉनिटरिंग

- एनसीआर के ई-दृष्टि एप पर अपडेट किया जा रहा है पूरा डाटा

एप के थ्रू लोग कर रहे सेल्फ असेसमेंट

- रेलवे कर्मचारी और अधिकारी आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के बाद अपने हेल्थ को लेकर पर अवेयर हैं।

- इस एप के जरिये वे इस बात की जानकारी भी ले रहे हैं कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है

ऐसे काम करता है आरोग्य सेतु एप

- आरोग्य सेतु एप एक सोशल ग्राफ का इस्तेमाल करता है

- जिससे लो और हाई रिस्क की कैटिगरी का पता चलता है।

- जब भी आप लो या हाई-रिस्क कैटिगरी में आएंगे तो यह एप आपको अलर्ट करता है

- अगर आपमें कोविड-19 से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो यह एप सेल्फ-आइसोलेशन से जुड़े दिशा-निर्देश देता है

अधिकारियों और कर्मचारियों के हेल्थ को लेकर रेलवे पूरी तरह अलर्ट है। सभी विभागाध्यक्षों के साथ टीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही उनके फैमिली मेम्बर्स के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएं।

अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर