-रेलवे वर्कशॉप के पास एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक युवक ने बदल लिया एटीएम

-घंटे भर में सात बार शॉपिंग करके उड़ा दिए हजारों रुपए

BAREILLY

एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने एक रेलवे कर्मी के अकाउंट से वेडनसडे को 67,711 रुपए उड़ा दिया। मोबाइल पर मेसेज आने पर रेलवेकर्मी को ठगी का पता चला। पीडि़त ने मामले की तहरीर प्रेमनगर थाने में देकर बैंक से एटीएम ब्लॉक करा दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।

देखने के बहाने बदला एटीएम

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के टी-18 शास्त्रीनगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता रेलवे वर्कशॉप इज्जतनगर में खलासी के पद पर तैनात हैं। संतोष कुमार गुप्ता वेडनसडे दोपहर को वर्कशॉप के पास पीएनबी के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। इसी समय एक अन्य युवक एटीएम में अन्दर आ गया और संतोष कुमार कुमार गुप्ता को रुपए निकालते समय देखता रहा। संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके एटीएम से एक बार में रुपए नहीं निकले तो युवक ने उसका एटीएम कार्ड लिया और रुपए निकालने में मदद करने लगा। उसने संतोष कुमार को दो हजार रुपए निकालकर दे दिए और इसी दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद युवक ने संतोष कुमार गुप्ता के एटीएम ने सात बार में 67,711 रुपए निकाल लिए। रुपए निकाले जाने का मेसेज मोबाइल में आने पर संतोष कुमार गुप्ता ने मामले की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।