RANCHI: आप भी ट्रेनों में सफर करते हैं और ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल पाती तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने पैसेंजर्स को ट्रेन की एक्चुअल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम एप शुरू किया है, जिससे कि पटरी पर दौड़ती ट्रेनों की एक्टिविटी एक क्लिक पर अवेलेबल होगी। इससे पैसेंजर्स का टाइम बचेगा। वहीं, सही जानकारी मिलने से सफर के दौरान होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

एप इंस्टॉल करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाना होगा, जहां नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम (एनटीएसई) एप इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद एप की मदद से आपको ट्रेन की हर जानकारी मिलने लगेगी। वहीं ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी इस एप की मदद से मिलेगी।

ट्रेन नंबर से रूट डायवर्सन की भी अपडेट

रेलवे की ओर से कई बार आपात स्थिति में ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाता है, जिसकी जानकारी पैसेंजर्स को नहीं मिल पाती। ऐसे में रिजर्वेशन कराने वालों को ज्यादा परेशानी होती है। लेकिन इस एप की मदद से ट्रेन नंबर डालते ही रूट डायवर्सन की भी जानकारी मिल जाएगी। इसके हिसाब से आप अपने ट्रैवल प्लान में बदलाव भी कर सकते हैं।

एनटीएसई एक नजर में

ट्रेन के अराइवल-डिपार्चर की जानकारी

ट्रेन का लोकेशन और टाइम भी बताएगा

नंबर के जरिए ट्रेन खुलने का समय

रीशेड्यूल और कैंसिल की जानकारी

रूट डायवर्सन की भी मिलेगी अपडेट