- मंदिर कैंपस में विशेष रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर

- अनरिजर्व टिकटों की सुविधा ले सकेंगे श्रद्धालु

GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्राति मेला 2020 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल टिकट बुकिंग काउंटर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक बुकिंग काउंटर खुला रहेगा। यहां पर अनारक्षित टिकटों की बुकिंग श्रद्धालु करा सकेंगे। मेले में मौजूद श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गई है।

एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का हाेगा संचालन

गोरखपुर जंक्शन से नियमित ट्रेनों के संचालन की अतिरिक्त श्रद्धालुओं के 13 जनवरी से 30 जनवरी तक एक जोड़ी मेला स्पेशल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गोरखपुर और बढ़नी के बीच एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। नौतनवां और गोरखपुर के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। मेला स्पेशल गाडि़यों का ठहराव सभी क्रासिंग और हाल्ट स्टेशनों पर होगा।

रेलवे की गाइड लाइन इनका करें पालन

- रेलवे ट्रैक को पैदल चलकर बीच से कतई पार न करें।

- प्लेटफार्म से प्लेटफार्म तक जाने के लिए ओवरब्रिज यूज करें।

- लिफ्ट और आटोमैटिक सीढि़यों का इस्तेमाल करें।

- सामान, छोटे बच्चों और सीनियर सिटीजन का ख्याल रखें।

- स्टेशन पर किसी लावारिस सामान को हाथ न लगाएं।

- लावारिस वस्तु, संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में आरपीएफ-जीआरपी को सूचना दें.

वर्जन

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए मेले में एक अनारक्षित बुकिंग काउंटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पब्लिक से अनुरोध है कि सफल, सुरक्षित औरं स्वच्छ ट्रेल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें।

पंकज सिंह- सीपीआरओ, एनईआर