prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: ट्रेन के साथ ही ऑफिसों में सेफ्टी पर रेलवे का विशेष फोकस है। इसलिए आग से लगने वाली घटनाओं पर काबू पाने के लिए इलाहाबाद मंडल अब फायर इंस्ट्रीग्यूशर के साथ ही फॉयर बॉल भी लगा रहा है। प्रयागराज एक्सप्रेस के कोचों में फॉयर बॉल लगा दिया गया है। वहीं जंक्शन से चलने वाली 24 पॉवर कार में भी फॉयर बॉल लगाने की तैयारी है। डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आरएस सिंह एवं सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर ओपी पाठक के नेतृत्व में फायर बॉल लगाया जा रहा है।

यह है खासियत

फायर बाल आग की लपट के संपर्क में आने पर 70 सेंटीग्रेड पर 5-10 सेकंड के भीतर एक्टिव होकर फट जाता है और आग बुझ जाती है।

-जब दो या अधिक फायर बाल एक साथ यूज होती है तो बड़ी आग को दबा सकता है।

-इसका कवरेज क्षेत्र लगभग 5 वर्ग मीटर (54 वर्गफुट) है

-यह गैर विषैले मोनो अमोनियम फॉस्फेट से बना होता है।

-फायर बॉल का अनुमानित वजन लगभग 1.3 किलोग्राम होता है।

इन जगहों पर रखा गया

-इसे उस जगह रखा जा सकता है, जहां हॉटस्पॉट्स ज्वलनशील वस्तुएं, सर्किट ब्रेकर बॉक्स और गैस टैंक हैं।

-इलाहाबाद मंडल से चलने वाले 24 पावर कार में फायर बॉल लगाया जा रहा है

-प्रत्येक पावर कार में 04 फायर बाल जनरेटर के पास अन्दर एवं 02 बाहर की तरफ लगाए जाएंगे।

-12417 प्रयागराज एक्सप्रेस की पावर कार में फायर बाल लगा दिए गए हैं।