- अब तक सारे रेल एंप्लाइज को 1, जबकि वर्कशॉप और स्टोर एंप्लाइज को 7 को मिलती थी सैलरी

- अब साथ मिला करेगी सैलरी

GORAKHPUR : व‌र्ल्ड लेबर डे पर रेलवे वर्कशॉप और स्टोर एंप्लाइज को खास तोहफा मिला है। अब रेलवे के बाकी एंप्लाइज की तरह उन्हें भी लास्ट वर्किंग डे तक सैलरी मिल जाएगी। इससे पहले उन्हें 7 तारीख को सैलरी मिला करती थी। इसको लेकर काफी दिनों से वह प्रयासरत थे और सभी रेलवे एंप्लाइज की तरह महीने की पहली तारीख तक सैलरी मिलने की डिमांड कर रहे थे। इसके लिए एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता और बाकी एंप्लाइज काफी दिनों से कोशिश में लगे हुए थे।

ब्रिटिश हुकूमत से चली आ रही है रीत

महीने की पहली तारीख को सभी रेलवे एंप्लाइज को सैलरी मिल जाती थी, मगर वर्कशॉप और स्टोर एंप्लाइज के लिए यह डेट 7 तारीख तय थी। केंद्रीय उपाध्यक्ष और स्टोर शाखा के मंत्री ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि यह रीत अंग्रेजों ने शुरू की थी और आज आजादी के म्भ् साल के बाद भी फॉलो की जा रही थी। मगर सभी एंप्लाइज की एकजुटता की वजह से अब उन्हें महीने की आखिरी तारीख तक सभी रेल एंप्लाइज के साथ सैलरी मिल जाएगी।