नई दिल्ली (पीटीआई)। रेलवे द्वारा तैयार डिब्बों में तैयार आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को रखे जाने की शुरुआत 20 जून से हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा उत्तर प्रदेश के मऊ स्टेशन पर इन डिब्बों में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 संदिग्ध मरीजों को एडमिट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से आठ को पहले ही छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वहीं 51 संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों को आइसोलेशन वार्ड तौर पर तैयार रेलवे के इन गैर-वातानुकूलित डिब्बों में भर्ती किया गया है। 20 जून को 42 मरीजों को मऊ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जबकि 17 मरीजों को 21 जून को भर्ती कराया गा है।
23 स्थानों पर 372 ऐसे कोच लगाए गए
अब तक, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने पांच राज्यों - दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 960 कोविड केयर कोच तैनात किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में, 23 स्थानों पर 372 ऐसे कोच लगाए गए हैं। इसमें लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आगरा, भदोही, कानपुर, सहारनपुर, फैजाबाद, मिर्जापुर, झांसी, झांसी कार्यशाला, नखा जंगल, सूबेदारगंज, गोंडा, भटनी, नौतनवा, बहराइच, मंडुआडीह, फर्रुखाबाद, वाराणसी शहर, मऊ, बरेली सिटी और कासगंज है।

National News inextlive from India News Desk