तत्काल पर 20 पर्सेंट की कटौत
इन वीआईपी ट्रेनों में तत्काल कोटा भी 30 फीसदी की जगह 10 फीसदी किया जाएगा। साथ ही किराए में भी कुछ राहत मिल सकती है। राजधानी, शताब्दी और दूरंतों के फ्लेक्सी किराये में 10 फीसदी कटौती हो सकती है। रेलवे ने ये फैसला ट्रेनों में सीटों के खाली रह जाने से लिया है। 9 सितंबर को शुरू किए गए फ्लेक्सी सिस्टम से राजधानी, दूरंतों और शताब्दी ट्रेनों में आखिरी समय में बुकिंग कराने पर किराए में अधिकतम 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता था। अब टिकट की बुकिंग 40 फीसदी तक ही महंगी होगी।

ऐसे तय होगा ट्रेन का किराया
फ्लेक्सी फेयर के तहत 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा हो जाता है। रेलवे ने घाटे से उबरने के लिए इसे लागू किया। इस सिस्टम के तहत इन सभी ट्रेनों में उपलब्ध सीटों में से 10 फीसदी सीटों की बुकिंग मूल किराए पर थी। 10 फीसदी सीटों की बुकिंग के बाद राजधानी और दूरंतों के अगले 10 फीसदी टिकट 110 रुपये के आधार पर बुक होंगे। इसके बाद अगले 20 फीसदी टिकट की बुकिंग के बाद अगले 10 फीसदी टिकट 120 रुपये पर बुक होगें। 30 फीसदी टिकट बुक होने के बाद अगले 10 फीसदी टिकट 130 रुपये पर बुक होंगे। इसी तरह 40 फीसदी टिकट बुक होने के बाद अगले अगले 10 फीसदी टिकट की बुकिंग 140 रुपये के दर पर होगी।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk