नई दिल्ली (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के केस कम होने के साथ ही रेल यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। रेलवे बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी एक सर्कुलर के अनुसार ट्रेनें अपने सामान्य नाम, नंबर और अपने पुराने किराए के साथ चलेंगी। इस फैसले से मौजूदा किराए में 30 फीसदी तक की कमी आने की संभावना है। कोविड -19 महामारी के प्रकोप से पहले, रेलवे लगभग 1,700 ट्रेनों को मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में संचालित कर रहा था, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान रोक दिया गया था।

किराए में भी 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी
हालांकि, अनलॉक प्रक्रिया के दौरान, रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवाएं शुरू कीं और उन्हें स्पेशल कैटेगरी में टैग किया। इस तरह से उनके किराए में भी 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई। क्रिस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) को सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन करने में दो-तीन दिन लगते हैं, इसलिए अपग्रेडेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए निर्णय का कार्यान्वयन होने की संभावना है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पहले से बुक किए गए टिकटों पर न तो कोई अतिरिक्त शुल्क लेगा और न ही कोई रिफंड देगा।

National News inextlive from India News Desk