- तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे पहुंचा

- 10 डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

आगरा। कोहरा और धुंध छाने के साथ बुधवार रात को शीतलहर चली। इससे तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को बादल छाने रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

आज हो सकती है बूंदाबांदी

सुबह कोहरा, दोपहर में धूप और शाम को धुंध छा गई। दिन भर गलन भरी सर्दी पड़ी, रात को शीतलहर चलने से लोग सर्दी में ठिठुरते रहे। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.1 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम आ‌र्द्रता 97 फीसद दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को तेज हवाएं चलने के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। 13 दिसंबर को घने बादल छाए रहने के साथ बारिश की आशंका है, 14 दिसंबर को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

15 दिसंबर से घना कोहरा, पारा 8 डिग्री

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 दिसंबर से घना कोहरा छाएगा और गलन भरी सर्दी पड़ेगी। इससे पारा आठ डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच में रहेगा।

----------------------