- सुबह से शाम तक खूब बरसे बदरा, मैक्सिमम टेंप्रेचर डाउन होने से मिली राहत

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कभी धूप लोगों को घरों में कैद कर रही है, तो कभी बदली आउटिंग का मौका दे रही है। मंगलवार को भी मौसम का यह रुख जारी रहा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। बुधवार और गुरुवार को भी बारिश की संभावना है।

मौसम के तेवर से मिली राहत

मौसम का तेवर सुबह से शाम तक काफी खुशगवार रहा। दोपहर में बादल बरसे, तो शाम में भी बदली छाई रही। दोपहर की बात करें तो दिन चढ़ते-चढ़ते बादल घने हो गए और देखते ही देखते घंघोर बरसात शुरू हो गई। दोपहर तक रुक-रुककर यह सिलसिला जारी रहा। सुबह से शाम के बीच करीब 11.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। देर शाम के बाद मैक्सिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट देखने को मिली। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा।