-इस साल जून से 20 जुलाई तक सिटी में 105.2 मिमी ज्यादा बारिश हुई है

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल देशभर में भले ही मानसून कम रहने की बात कही जा रही हो, लेकिन सिटी में बारिश की बूंदें लोगों को जमकर भिगो रही हैं। यूथ तो इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। संडे को भी रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम का सुहावना कर दिया। पिछले साल के कंपैरिजन में इस साल जून से 20 जुलाई तक सिटी में 105.2 मिमी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले साल जून से 20 जुलाई तक 326 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन इस साल इस दौरान 431.2 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार अभी लगातार बारिश होगी।

--------------------

26 पेशेंट्स का हुआ ऑपरेशन

संडे को आई कैंप में 26 पेशेंट्स का ऑपरेशन ओर लेंस ट्रांसप्लांटेशन किया गया। इसमें आई स्पेशलिस्ट डॉ बीपी सिंह, डॉ जेएस बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया, डॉ विवेक केडिया ने ऑपरेशन किया। इसका इनॉगरेशन रेड क्रॉस के ऑनरेरी सेक्रेटरी विजय कुमार सिंह, डॉ जेएस बेदी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के प्रेसिडेंट बालमुकुंद गोयल, चंद्रमोहन सिंह, विशाल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसका आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान तथा राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी का अगला आई कैंप 26 से 28 जुलाई तक आयोजित होगा।

-----------

आप ने चलाया सदस्यता अभियान

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से संडे को गोविन्दपुर में मेंबरशिप कैम्पेन चलाया गया। छोटागोविन्दपुर स्थित विद्यापति स्कूल में कोल्हान प्रभारी केसी मार्डी प्रेजेंट थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी की पॉलिसी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वार्ड, मोहल्ला और बूथ कमिटियां बनाई जाएंगी। इस मौके पर प्रेम कुमार, सुमंत चौधरी, राजकुमार पासवान, विजय पासवान, किशोर, ब्रजेश व मनोज सहित अन्य प्रेजेंट थे।

-------------------

24 को पत्रकारों से सीधा संवाद करेंगे सीएम

झारखंड सरकार के एक साल कम्प्लीट होने पर चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन 24 जुलाई को मीडिया से रू-ब-रू होंगे। वे जर्नलिस्ट्स के साथ सीधा संवाद करेंगे। यह प्रोग्राम एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।