नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर भारत के कई इलाके बारिश से सराबोर हैं। दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार सुबह लगातार बारिश हुई। दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया।राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित दिल्ली और इसके आसपास के स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने बताया जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी कोंकण और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हुई
वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा अब बीकानेर, अलवर, इटावा, सुल्तानपुर, मुजफ्फरपुर, कूच बिहार, तेजपुर होते हुए नागालैंड की तरफ जा रही है। उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है। 21 जुलाई के आसपास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। बता दें कि उत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई।
आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हुई।

National News inextlive from India News Desk