मुंबई (आईएएनएस / पीटीआई)। देश में इन दिनों कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में हालात काफी गंभीर हो गए हैं। वहीं अभी अगले कुछ घंटे तक मुंबई को राहत मिलती भी नहीं दिख रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपनी स्पेशल बुलेटिन में बुधवार को मुंबई के लिए अब ऑरेंज से रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश और गुरुवार सुबह हाइटाइट आने की आशंका जताई है।

भारी बारिश से मुंबई में पानी में डूबी सड़के। फोटो : एएनआई
जगह-जगह जलभराव से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हुआ
रात भर हुई आज मूसलाधार बारिश के बाद वडाला, दादर और माटुंगा जैसे कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव से सामान्य जीवन अव्यवस्थित हो गया है। बारिश की वजह से यातायात भी बाधित हो गया है। कई इलाकों में सड़कों से लेकर घरों तक पानी भरा है। ऐेसे में कुछ लाेग अपने घर छोड़कर दूसरी सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हुए हैं।ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश की वजह से हालात काफी गंभीर बने हैं।

भारी बारिश से मुंबई हुआ पानी-पानी।  फोटो : एएफपी
कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ
बीएमसी डिजास्टर सेल के अनुसार, दक्षिण मुंबई में 12.16 सेमी बारिश हुई, जबकि उपनगरों में 9.66 सेमी बारिश दर्ज की गई। बीएमसी की रेन-गेज ने शहर में 8.92 सेमी बारिश, पूर्वी उपनगरों में 4.84 सेमी और पश्चिमी उपनगरों में 7.51 सेंटीमीटर नापा है। बीएमसी डिजास्टर सेल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की 21 शिकायतों के अलावा 12 बड़े और छोटे पेड़ गिर गए। इस दाैरान कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

National News inextlive from India News Desk