नई दिल्ली (एएनआई)। वेस्ट बंगाल में आए विनाशकारी सुपर साइक्लोन अम्फान के एक हफ्ते बाद यहां बारिश शुरु हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। कोलकाता के कुछ हिस्सों में मध्यम गरज और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम बारिश शुरु हो गई। हालांकि इस दौरान हवा की गति 50-60 किमी प्रतिघंटा रही। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "28 मई से हीटवेव में कमी आएगी। और उसके बाद, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बारिश शुरु हो जाएगी। यहां तक कि मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की स्थिति समाप्त हो जाएगी।'

एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया निर्देश

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बरसात के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्गों का रखरखाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाने का निर्देश दे दिया है। मानसून के दौरान सड़कों की पैचलेस और यातायात योग्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा, "इसका उद्देश्य समय पर कार्रवाई को सुविधाजनक बनाना है और राजमार्ग को मानसून के मौसम से पहले यातायात-योग्य बनाए रखना है।'

ड्रोन से की जाएगी सड़कों की निगरानी

अधिकारी ने कहा, 'एनएचएआई ने अपने आरओ / पीडीएस योजना को बेहतर बनाने और बेहतर तरीके से प्राथमिकता देने और फिर वांछित तरीके से राजमार्ग रखरखाव की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करने के लिए नए नीति दिशानिर्देश जारी किए हैं। सभी तरह के कामों को पूरी योजना और उसी के कार्यान्वयन के तहत सुनिश्चित करना है।' परियोजना निदेशकों को सलाह दी गई है कि वे हाईवे की विभिन्न समस्याओं की पहचान के लिए कार-माउंटेड कैमरा और ड्रोन का सहारा ले सकते हैं।

मरम्मत की तस्वीरें करनी होंगी अपलोड

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों को रखरखाव गतिविधियों के बारे में त्वरित निर्णय लेने के लिए पर्याप्त वित्तीय अधिकार दिए गए हैं। क्षेत्र के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे रखरखाव कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी करते हुए समय-सीमा का पालन करें। नियमित अंतराल पर एनएचएआई को रिपोर्ट करना भी दिशानिर्देशों में शामिल किया गया है। NHAI मुख्यालय अपने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर - डेटा लेक के माध्यम से प्रगति की बारीकी से निगरानी करेगा जहां मरम्मत कार्यों से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड की जाएंगी, इसके अलावा अन्य मरम्मत से संबंधित जानकारी भी।

National News inextlive from India News Desk