-शहर के कई इलाकों में लगा पानी, सड़कों पर पसरा कीचड़

-नाले नालियों की सफाई की खुली पोल

- तेज हवाओं ने किया नुकसान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मानसून का इंतजार कर रहे बनारस के लोगों को प्री मानसून से पहले हुई बरसात ने परेशानी में डाल दिया। खोदी गयी सड़कों पर कीचड़ पसर गया। कुछ देर बरसे बादलों के कारण शहर के कई इलाकों में पानी लग गया। हालांकि मौसम के बदले मिजाज ने बड़ी राहत दी। पूरा दिन धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबादी भी हुई। बाबतपुर स्थित मौसम कार्यालय के मुताबिक बादलों ने मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह तक 12.2 मिलीमीटर पानी गिराया है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी, बूंदाबादी की अभी संभावना बनी है। वातावरण में नमी है, लोकल हीटिंग भी हुई है। बारिश के चलते नमी मौजूद है और हवा के पुरवा रुख से नमी के आने का सिलसिला भी बना हुआ है। इस बदले मौसम के मिजाज से 24 घंटे में अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री बढ़कर 37 से 39.7 व न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री गिरकर 24.1 से 21.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। अधिकतम आ‌र्द्रता का स्तर 85 से 79 व न्यूनतम स्तर 48 से 36 फीसद हो गया।

आंधी ने मचाई तबाही

बुधवार को आई आंधी ने जिले भर में तबाही मचाई। मिर्जामुराद, लोहता, चोलापुर, कपसेठी, रोहनिया समेत कई इलाकों में छप्पर गिरने से लेकर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई। मिर्जामुराद में आंधी से टीनशेड, सीमेंट के एलबेस्टर, छप्पर, होर्डिग हवा में उड़ने के साथ ही जगह-जगह पेड़ भी धराशाई हो गए। कई जगहों पर झोपडि़यां और कच्चे मकान भी गिर गए। मंडुवाडीह स्टेशन के पास बाइक स्टैंड में पुराना पेड़ गिरने से वहां खड़ी दर्जनों बाइकें डैमेज हो गई। चेतगंज पितरकुंडा में आंधी पानी के चलते छह मंजिले निर्माणाधीन भवन का कुछ हिस्सा पड़ोसी के मकान पर गिर गया। घटना में पड़ोसी खुर्शीद जहां के मकान की छत की पटिया टूट कर वहां सो रहे लोगों पर गिर पड़ी जिससे जौनपुर से ससुराल आए अवकाश प्राप्त बैंक प्रबंधक अहमद सलीम (61 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सेवापुरी में एक घर पर नीम का पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गए।