मैच बाधित होने के समय जीत के लिए 275 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन था। भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड टीम के कप्तान ऐलस्टेयर कुक और क्रेग कीस्वेटर के महत्वपूर्ण विकेट ले लिए थे।

भारत के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड पारी की शुरुआत ख़राब रही। कुक मात्र चार रनों के निजी स्कोर पर प्रवीण कुमार की गेंद पर आउट हो गए। जबकि कीस्वेटर छह रन बनाकर खेल रहे थे जब प्रवीण कुमार ने ही उन्हें पगबाधा आउट किया। मैच रद्द होने से पहले प्रवीण कुमार आग उगल रहे थे और उन्होंने चार ओवरों में 11 रन देकर इंग्लैंड के दो विकेट झटक लिए थे।

भारतीय बल्लेबाज़ी

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी़ के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए।

भारत की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने अपनी 95 रनों की पारी में 107 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए। वह अपने करियर के पहले शतक से मात्र पांच रनों से चूक गए।

पार्थिव ने अपना पहला मैच खेल रहे अंजिक्य रहाने के साथ पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

रहाने ने 44 गेंदों पर छह चौके लगाते हुए 40 रन बनाए। रहाने के आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ क्रीज़ पर आए लेकिन एक विवादित फ़ैसले के चलते मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

बहुमूल्य साझेदारी

लेकिन उसके बाद विकेट पर आए विराट कोहली ने 55 रन बनाते हुए पार्थिव के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। कोहली ने 73 गेंदों पर चार चौके लगाए। जेम्स एंडरसन ने 190 रनों के कुल योग पर पार्थिव को आउट कर इस जो़डी को तो़डा। इसके बाद कोहली का साथ देने आए रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर घायल हो गए और रोहित को मैदान छो़डना प़डा।

कोहली और सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 15 रन जो़डे थे कि समित पटेल ने कोहली को आउट कर भारत को ब़डा झटका दिया। इसके बाद रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पारी को संवारने की जिम्मेदारी आ गई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जो़डे़।

धोनी का विकेट 272 रनों पर गिरा और धोनी ने 36 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और टिम ब्रेस्नन ने दो-दो विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन, जेड डर्नबैक तथा समित पटेल को एक-एक सफलता मिली। चोटिल होने के चलते भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर इस मैच में नहीं खेले।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk