ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस में मंगलवार को खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश के कारण इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया गया.

वैसे इस मुक़ाबले का असर बुधवार हो ही खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुक़ाबले पर नहीं होगा. एलिमिनेटर मुक़ाबला अपने निर्धारित समय रात आठ बजे से ही बुधवार को होगा जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. ये मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

पहले क्वॉलिफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी लेकिन इसमें हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा जहां दूसरे क्वॉलिफायर में उसका मुकाबला एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा.

पंजाब सबसे ऊपर

आईपीएल का फाइनल को एक जून खेला जाएगा. इस तरह ये टी-20 ट्वेंटी टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में है.

इस बार का आईपीएल इस मायने में ख़ास रहा कि भारत में चुनाव होने के कारण इसके शुरुआती चरण के मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों शारजा, अबु धाबी और दुबई में खेले गए.

पिछले आईपीएल मुंबई इंडियंस ने जीता था जबकि इस बार वो शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ज़बरदस्त वापसी करने में कायमाब रही.

आईपीएल-7 में किंग्स इलेवन पंजाब सबसे अधिक 11 मुकाबले जीत कर पहले स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स नौ मैच जीत कर दूसरे स्थान पर है.

वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी नौ मैच जीते थे लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर कोलकाता में अंक तालिका में बाजी मारी.

International News inextlive from World News Desk