लखनऊ (एएनआई)। रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो घंटों के दौरान बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश, गरज और बिजली की बहुत संभावना है।

तीन घंटे में तेज बारिश
आईएमडी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वालों को गर्मी से निजात मिलने वाली है। यहां बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश / गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है।"

National News inextlive from India News Desk