- सुबह से शाम तक रुक-रुककर होती रही बरसात

- मौसम के इस रुख की वजह से टेंप्रेचर हुआ डाउन

GORAKHPUR: मौसम के तेवर लगातर सख्त होते जा रहे हैं। सुबह से शाम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। बुधवार को भी मौसम के तेवर काफी परेशान करने वाले रहे। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसकी वजह से गलन और ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाती रहीं। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम की सख्ती यूं ही जारी रहेगी। गुरुवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके बाद टेंप्रेचर बदली और कोहरे की संभावना है।

रिमझिम बरसते रहे बदरा

मौसम में बदलाव तो मंगलवार से ही देखने को मिल रहा था, लेकिन बुधवार को यह पूरी तरह बदल गया। सुबह से रिझझिम बरसात शुरू हो गई। रुक-रुककर यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई, जिससे लोगों को जहां-तहां छिपने का ठिकाना ढूंढना पड़ा। देर शाम के बाद भी राहत नहीं मिली और सर्द हवाएं परेशानी बढ़ाती रहीं। मौसम के इस तेवर से मैक्सिमम टेंप्रेचर 16.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।