मीरापट्टी में टूटा तालाब का बांध, घरों में घुसा पानी, अल्लापुर और जार्ज टाउन की भी यही कहानी

घंटाघर चौराहे पर एडीए की ओर बने नेहरू काम्पलेक्स की दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को नुकसान

ALLAHABAD: बरसात से पहले नगर निगम, एडीए और डीएम-कमिश्नर ने नाला-नाली सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को लेकर खूब डंका पीटा। शहर में भ्रमण किया। नाला सफाई का निरीक्षण भी किया, लेकिन बारिश होते ही सारा सिस्टम फेल हो गया। मंगलवार को करीब-करीब पूरा शहर पानी में डूब गया। पाश एरिया हो या पुराना शहर सभी पानी से परेशान रहे। धूमनगंज के चक मीरापट्टी में तालाब का बांध टूटने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया।

नहीं झेल पाया प्रेशर

सोमवार की सुबह से हो रही बरसात की वजह से चारों तरफ पानी भर गया। वहीं धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव के पास स्थित चकमीरापट्टी में बने तालाब का बांध पानी का प्रेशर नहीं झेल पाया और मंगलवार की सुबह तेज आवाज के साथ टूट गया। बांध टूटते ही मीरापट्टी के साथ ही आस-पास की कॉलोनी के करीब 500 से अधिक घरों में पानी घुस गया।

उफान पर रहे नाले

बारिश की वजह से अल्लापुर, टैगोर टाउन, जार्ज टाउन के साथ ही सिविल लाइंस, कटरा, ममफोर्डगंज, निरंजन पुल रोड, जानसेनगंज, नवाब युसुफ रोड, लीडर रोड, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, रामबाग के साथ ही पूरे शहर में सड़कों पर कहीं दो फीट तो कहीं तीन से चार फीट तक रोड पर पानी लग गया। करीब-करीब सभी नाले उफान पर रहे और बैक फ्लो की स्थिति रही।

दुकानों में भरा पानी

मंगलवार की बारिश ने तो पूरे सिस्टम की ही पोल खोल कर रख दी। चौक व घंटाघर एरिया में जलजमाव की वजह से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। घंटाघर चौराहे पर एडीए की ओर से बनवाए गए नेहरू काम्प्लेक्स की दुकानों में पानी भर गया। जबर्दस्त बारिश से दुकानों की छतों से पानी रिसने लगा। कोई भी ऐसी दुकान नहीं बची, जिसमें पानी न भरा हो।

--------

शहर पानी-पानी तो तय हुई जिम्मेदारी

दो दिन की बरसात में ही जब पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया तो नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुली। जलभराव वाले इलाकों में पब्लिक की मदद के साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने विज्ञप्ति जारी कर जलभराव वाले इलाकों की लिस्ट तैयार कराने के साथ अधिकारियों का नाम व नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिस भी इलाके में दिक्कत हो लोग इन अधिकारियों को फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं, उनका निराकरण कराया जाएगा।

जोन-1- जोनल अधिकारी- शरदेंदु कुमार सिंह- मो। नंबर- 9119803018

जोन 2- जोनल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता- 9119803007

जोन 3- जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार- 9119803018

जोन-4 जोनल अधिकारी मुन्ना राम- 9119803021

जोन-5 जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह 9119803020

----

शहर डूबता रहा, 'डीजल' डुबाता रहा

दो दिन की जबर्दस्त बारिश में पूरे शहर के पानी का प्रेशर मोरी गेट पर आ गया। मंगलवार को दिन में 11 बजे के बाद पूरी क्षमता के साथ पंपों को चलाने के बावजूद शाम तक पानी निकाला नहीं जा सका। जार्जटाउन, अलोपीबाग, अल्लापुर, चौक, सिविल लाइंस, दारागंज, जार्ज टाउन, रामबाग, अलोपीबाग, सिविल लाइंस का सारा पानी मोरी गेट की तरफ जाने से पानी निकासी का जबर्दस्त पे्रशर आ गया। इस बीच जार्ज टाउन व टैगोर टाउन एरिया में जलभराव पर पार्षद पुत्र राजू सिंह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मोरी गेट पहुंचे तो वहां की स्थिति चौंकाने वाली थी। चारों तरफ पानी भरा था, लेकिन डीजल पंप नहीं चल रहा था। कारण पंप चलाने के लिए डीजल की कमी बताई गई। दस लीटर डीजल ही मौजूद था। कर्मचारियों ने बताया कि इस बार पंपों के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया है। पंप में लीकेज भी है। डीजल फीटर भी नहीं है। जेई का मोबाइल स्वीच ऑफ रहता है। पार्षद पुत्र ने डीएम, नगर आयुक्त व मेयर को जानकारी दी तो करीब 11 बजे डीजल पहुंचा और सभी पंपों को एक साथ चालू किया गया।

---------

बारिश में मकान व पेड़ गिरे, तीन की मौत

लगातार हो रही बारिश अब ग्रामीण इलाकों में खतरनाक हो गई है। सोमवार से मंगलवार के बीच बारिश तीन की मौत का कारण बन गई, जबकि दर्जनों मकान ढह गए। मलबे में दबकर दर्जनों के घायल होने की भी खबर है। गंगापार के होलागढ़ स्थित शाहपुर कल्यान उर्फ नेवादा गांव निवासी दुखी पासी (60) सोमवार रात कच्चे घर में सो रहे थे। बारिश से घर की दीवार गिरी जिसके मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। लालगोपालगंज के निंदूरा गांव में कच्चा मकान गिरने से आयशा (65) की मौत हो गई। सोरांव कस्बे में लल्लू, मुमताज व राजेश सरोज का मकान ढह गया। मकान में मौजूद कलीम (20) व अजीम (16) गंभीर रूप से घायल हो गये। मऊआइमा के गदियानी शुकुलपुर गांव में होमगार्ड सरोज का मकान गिरा। पत्‍‌नी कमला देवी, पुत्र लकी और सूरज घायल हो गए। बोमापुर गांव में भी श्रीराम, मिथुन व रोहित मिश्रा का कच्चा मकान ढह गया। मेजा क्षेत्र के ऊंचडीह गांव के समीप पेड़ गिरा जिसके नीचे दबने से अकोढ़ा सोनार का तारा गांव निवासी लालजी सोनी के छोटे बेटे रामू सोनी (15) की मौत हो गई।

--------

शहर पानी-पानी तो तय हुई जिम्मेदारी

दो दिन की बरसात में ही जब पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया तो नगर निगम के अधिकारियों की नींद खुली। जलभराव वाले इलाकों में पब्लिक की मदद के साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने विज्ञप्ति जारी कर जलभराव वाले इलाकों की लिस्ट तैयार कराने के साथ अधिकारियों का नाम व नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिस भी इलाके में दिक्कत हो लोग इन अधिकारियों को फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं, उनका निराकरण कराया जाएगा।

जोन-1- जोनल अधिकारी- शरदेंदु कुमार सिंह- मो। नंबर- 9119803018

जोन 2- जोनल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता- 9119803007

जोन 3- जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार- 9119803018

जोन-4 जोनल अधिकारी मुन्ना राम- 9119803021

जोन-5 जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह 9119803020

----

शहर डूबता रहा, 'डीजल' डुबाता रहा

दो दिन की जबर्दस्त बारिश में पूरे शहर के पानी का प्रेशर मोरी गेट पर आ गया। मंगलवार को दिन में 11 बजे के बाद पूरी क्षमता के साथ पंपों को चलाने के बावजूद शाम तक पानी निकाला नहीं जा सका। जार्जटाउन, अलोपीबाग, अल्लापुर, चौक, सिविल लाइंस, दारागंज, जार्ज टाउन, रामबाग, अलोपीबाग, सिविल लाइंस का सारा पानी मोरी गेट की तरफ जाने से पानी निकासी का जबर्दस्त पे्रशर आ गया। इस बीच जार्ज टाउन व टैगोर टाउन एरिया में जलभराव पर पार्षद पुत्र राजू सिंह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मोरी गेट पहुंचे तो वहां की स्थिति चौंकाने वाली थी। चारों तरफ पानी भरा था, लेकिन डीजल पंप नहीं चल रहा था। कारण पंप चलाने के लिए डीजल की कमी बताई गई। दस लीटर डीजल ही मौजूद था। कर्मचारियों ने बताया कि इस बार पंपों के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया है। पंप में लीकेज भी है। डीजल फीटर भी नहीं है। जेई का मोबाइल स्वीच ऑफ रहता है। पार्षद पुत्र ने डीएम, नगर आयुक्त व मेयर को जानकारी दी तो करीब 11 बजे डीजल पहुंचा और सभी पंपों को एक साथ चालू किया गया।