- जमकर हुई बारिश के बाद तापमान का पारा छह डिग्री गिरा

- बेहद तेज रफ्तार से वेस्टर्न डि‌र्स्टबेंस ने दिखाया असर

PATNA :

पटना में ठंड के मौसम में हुई बारिश ने बीते 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में पटना में 25.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। साल 1995 के बाद यह सर्वाधिक बारिश है।

पटना में गुरुवार को देर रात करीब तीन घंटे तक बारिश हुई और शुक्रवार दिन भर रुक-रुक बारिश होती रही। इस प्रकार 13 दिसंबर की शाम साढे़ पांच बजे तक 25.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेस के असर के कारण झमाझम बारिश हुई है। यह इस बार के ठंड के मौसम की पहली बारिश थी। हालांकि शुक्रवार की शाम तक पटना में इसका असर कमजोर पड़ गया। मौसम वविज्ञायिों की मानें तो अब आगे भले ही आसमान पर बादल छाए रहेंगे लेकिन अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा, बारिश की उम्मीद नहीं है।

- मात्र 24 घंटे में दिल्ली टू पटना

इंडियन मेट्रोलाजिकल सोसाइटी, पटना चाप्टर के प्रेसिडेंट डॉ प्रधान पार्थसारथी ने कहा कि मात्र 24 घंटे के अंतराल में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर दिल्ली से पटना में दिखा। ऐसा ट्रेंड कम देखा जाता है। लेकिन अब यह कमजोर पड़ चुका है।

यह है खास घटना

यदि डॉ प्रधान पार्थसारथी की मानें तो ठंड के मौसम में बारिश होना आश्चर्य की बात नहीं है। इसमें खास बात यह है कि वर्ष 2009 के बाद से अब तक विंटर के समय में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर होना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में मात्र 2018 और 2014 में क्रमश: 1.1 एमएम और 0.2 एमएम बारिश हुई। बाकी के अन्य सालों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है दिसंबर माह के दौरान।

असरदार होगी ठंड

भले ही यह बारिश मात्र 24 घंटे के अंतराल में हुई बारिश हो लेकिन इसका अब व्यापक असर होगा। इस बारे में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके साथ इस सीजन में ठंड का व्यापक असर शुरू हो गया है और यह लंबी अवधि के लिए हो सकता है।

(पटना)

दिसंबर में कब कितनी बारिश (एमएम में)

2019- 25.8

2018- 1.10

2017 - 00.00

2016 - 00.00

2015 - 00.00

2014 - 0.20

2013- 00.00

2012 - 00.00

2011- 00.00

2010- 00.00

2009- 5.20