कानपुर। उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, पुुद्दुचेरी और करईकल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बिहार में गरज-चमक के साथ बौछार

बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकते हैं। मौसम विभान में पूर्वी भारत के इन हिस्सों को लेकर चेतावनी जारी की है। यहां सोमवार को मौसम खराब रहेगा।

मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह

अरब सागर के पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम में 45-55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे आसपास के इलाके खराब मौसम की चपेट में रहेंगे। तेज हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी हैं

National News inextlive from India News Desk