नई दिल्ली (आईएएनएस)। अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कुुंद्रा जो वीडियो बनाते थे, उससे कितनी कमाई होती थी इसका राज भी खुल गया। इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस द्वारा भंडाफोड़ करने वाले एक एडल्ट एप, हॉट हिट से राज कुंद्रा के बैंक खाते में नियमित रूप से 9.65 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। हाॅट हिट एप खुद को "सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्में और वेब सीरीज" का दावा करता है। ये एप दर्शकों को वीडियो देखने के लिए सब्कि्रिप्शन का ऑप्शन देता है। हालांकि अब इसे बंद किया जा चुका है मगर कुंद्रा ने इससे काफी कमाई की।

कैसे होता था खेल
इस साल फरवरी में, मुंबई पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसमें नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इन सभी पर नए एक्टर्स को बिना कपड़ों के सीन सूट करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगे थे। इसके बाद इन फिल्मों को सशुल्क वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन पर स्ट्रीम किया गया था। कई सोप ओपेरा में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ को इस रैकेट का प्रमुख खिलाड़ी बताया जाता है। वीडियो कथित तौर पर यूके में मोबाइल ऐप जैसे आठशॉट्स, न्यूफ्लिक्स और हॉटहिट पर अपलोड किए गए थे।

लाखों रुपये होते थे ट्रांसफर
गिरफ्तार किए गए लोगों में रोवा खान उर्फ ​​यास्मीन भी शामिल है, जो खुद को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बताती है। पुलिस ने खान के पति दीपांकर खासनवीस उर्फ ​​श्याम बनर्जी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि वे उस कंपनी का हिस्सा हैं जिसने उस एप्लिकेशन को चलाया जिस पर अश्लील और अश्लील सामग्री प्रसारित की गई थी। यासमीन खान और खसनवीस दोनों ही हॉट हिट डिजिटल से जुड़ी हैं। आईएएनएस द्वारा राज कुंद्रा के मोबाइल रिकॉर्ड को देखने से पता चलता है कि हॉट हिट से नियमित भुगतान होता है। फरवरी में पुलिस द्वारा एडल्ट कंटेंट रैकेट का भंडाफोड़ करने से ठीक पहले कुंद्रा को हॉट हिट से 3 फरवरी को 2.7 लाख रुपये मिले थे. इसी तरह उन्हें 23 जनवरी को 95,000 रुपये, 20 जनवरी को 1 लाख रुपये, 13 जनवरी को 2 लाख रुपये और 10 जनवरी को 3 लाख रुपये मिले।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk