मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लिए आज का दिन बेहद खास है। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की 94 वीं जयंती पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पार्टी का नया झंडा लांच किया है। मनसे का नया झंडा भगवा रंग का है। भगवा रंग के नए झंडे में छत्रपति शिवाजी महाराज की राज मुद्रा भी है, साथ ही इसमें एक श्लोक भी लिखा है। इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का झंडा तीन रंगों भगवा, नीला और हरा था। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की भी आज से राजनीति में एंट्री हुई है।

कार्यक्रम में माैजूद अमित की मां शर्मिला भावुक हो गईं
राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे का औपचारिक रूप से मनसे के 'नेता' के रूप में अभिषेक किया। इस दाैरान बहुत से लोगों ने मनसे के नए झंडे के साथ राज ठाकरे के नाम के जयकारे लगाए।अमित की नई पारी की शुरुआत के तुरंत बाद वहां कार्यक्रम में माैजूद उनकी मां शर्मिला भावुक हो गईं। नए ध्वज के अनावरण से पहले मनसे प्रमुख ने अपने चाचा और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्य ठाकरे के 10 साल बाद अमित ने शुरू की पारी

मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित ठाकरे की राजनीति में शुरुआत उनके चचेरे भाई आदित्य ठाकरे काे बालासाहेब ठाकरे द्वारा उतारे जाने के लगभग 10 साल बाद हुई है। मनसे की स्थापना 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना से विभाजन के बाद की थी। बता दें कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की करारी हार के बाद उसके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाने की खबरें आ रही थी।

National News inextlive from India News Desk