मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख, राज ठाकरे ने कहा है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से अवैध घुसपैठियों को भारत के बाहर हटाने के लिए उनकी पार्टी 9 फरवरी को मुंबई में एक विशाल रैली निकालेगी। राज ठाकरे ने गुरुवार को यहां एनईएससीओ ग्राउंड में 'महाअधिवेशन' के दाैरान जनसभा को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया है। मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर बहस हो सकती है, लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति को शरण क्यों दें, जो अवैध रूप से भारत आया है।

भारत ने मानवता का ठेका नहीं लिया

मनसे प्रमुख ने कहा, मैं कुछ मुद्दों पर राज्य के गृह मंत्री या मुख्यमंत्री से मिलूंगा। भारत के मुस्लिम मौलवी दूसरे देशों में जाते हैं। किसी को नहीं पता कि वे क्या करते हैं, जबकि पुलिस भी वहां नहीं जा सकती। वहीं इसके पहले भी राज ठाकरे पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है। बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना चाहिए। भारत ने मानवता का ठेका नहीं लिया है। नागरिकता संशोधन कानून की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस कानून से भारत पर काफी बोझ बढ़ेगा।

भाजपा राज ठाकरे का समर्थन करेगी

बता दें कि राज ठाकरे की अगुवाई वाली एमएनएस ने कल गुरुवार को महाधिवेशन (मेगा मीटिंग) से पहले पार्टी का नया पार्टी झंडा लॉन्च किया। पार्टी का नया झंड भगवा रंग का है। पार्टी के नए भगवा रंग के झंडे में छत्रपति शिवाजी महाराज की राज मुद्रा भी है। इसके अलावा राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की भी राजनीति में कल से एंट्री हो गई है। रिपोर्टों के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिलाने के बाद भाजपा राज ठाकरे का समर्थन करेगी।

National News inextlive from India News Desk