सप्ताह के अंत में लगती है सबसे अधिक भीड़

आगरा। राजामंडी बाजार में यदि एक घंटे भी बंद रहे तो लाखों का नुकसान हो जाता है। शनिवार को हुए हंगामे के बाद बाजार 6 घंटे बंद रहा है। दुकानदारी भी पूरी तरह प्रभावित रही। इसमें दुकानदारों ने तगड़ा नुकसान झेला।

वीकेंड पर होती है भीड़

सप्ताह के अंत में सबसे अधिक भीड़ बाजार में जुटती है। यहां पर छात्र-छात्राओं से लेकर अन्य लोग भी खरीदारी करने आते हैं। यहां पर भारी संख्या में बुक स्टोल व कपड़े की दुकानें हैं। हंगामें के दौरान आधा बाजार बंद हो गया था। अफरा-तफरी के बीच ग्राहकों ने दौड़ लगा दी थी। सभी बाजार से चले गए थे।

पुलिस देखकर लौट गए कई

इसके बाद जो भी ग्राहक मार्केट में आया उसे भारी संख्या में पुलिस बल और दुकान संचालकों की भीड़ दिखाई दी। पुलिस और भीड़ देख कर वह दहशत में आ गए और वापस लौटने में ही भलाई समझी। शाम को वहां पर पीएसी बल तैनात कर दिया, लेकिन इसके बाद ग्राहकों की संख्या में कमी आ गई।

लाखों रुपये का नुकसान

एक दुकान संचालक ने बताया कि जो दुकान बंद हुई थी। उनकी संख्या करीब 200 है। एक दुकान की एक दिन की कमाई करीब 15 हजार रुपये बताई गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्केट को कितना नुकसान हुआ होगा।