कोटा (राजस्थान) (पीटीआई)। राजस्थान में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार सुबह बूंदी जिले के कोटा-दौसा राजमार्ग पर शादी समारोह से लाैट रही एक निजी हादसे का शिकार हो गई। बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। लगभग 28 बरातियों से भरी बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। लेखरी उप-निरीक्षक राजेंद्र कुमार समाचार एजेंसी पीटीआई से फोन पर बात करते हुए कहा कि लेखरी पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत पापड़ी गांव के पास पुल पर ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया और मेज नदी में गिर गई। पुल में कोई दीवार या रेलिंग नहीं थी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल माैके पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया गया।

तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

उप-निरीक्षक राजेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे की बस में सवार तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वालों में 11 पुरुष, 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को लेखरी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसमें जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें कोटा के एक सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुए लोगों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की है। मेज नदी राजस्थान की चंबल नदी की एक सहायक नदी है।

National News inextlive from India News Desk