जयपुर (एएनआई)। राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात को हुई दो समूहों के बीच झड़प के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से जोधपुर में प्रेम और भाईचारे की परंपरा को बनाए रखने की अपील की है। साथ ही झड़पों को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए जिला प्रशासन को हर कीमत पर कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से जिले में शांति और समानता बनाए रखने के लिए भी कहा है।

सुबह 1 बजे से सभी इंटरनेट सेवाऐं हैं बंद

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि जोधपुर के जालोरी गेट पर दो गुटों के बीच हुई झड़प से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर में सोमवार रात को हुई झड़प के कारण जिला प्रशासन ने आज ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया त्योहारों से पहले ही सोमवार रात को जिले में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। जोधपुर के डिविजनल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, जोधपुर में आज सुबह 1 बजे से सभी इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

क्‍या है मामला

जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा में कुछ लोगों द्वारा एक समुदाय के धार्मिक झंडे को बदलने के बाद सोमवार रात को दो समुदायों के बीच पथराव में कई लोग घायल हो गए थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने इस कदम का विरोध किया जिसके परिणामस्वरूप झड़प हुई। इस दौरान भीड़ ने ईद की नमाज के लिए इलाके में लगे लाउडस्पीकरों को भी निकाल दिया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में काबू पाया।

National News inextlive from India News Desk