नई दिल्ली (एएनआई)। गणतंत्र दिवस परेड 2020 के लिए झांकियों का चयन हो चुका है। झांकी वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, और तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय की सूची में शामिल प्रतिभागियों में आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मेघालय, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की झांकियां नहीं दिखेंगी

इसके अलावा इस सूची में उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने वाला, पेयजल और स्वच्छता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, एनडीआरएफ, गृह मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी, आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय और जहाजरानी मंत्रालय भी नाम है। वहीं इस बार पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की झांकियां देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि लिस्ट में इन राज्यों का नाम नहीं है।

प्रस्तावों का चयन एक्सपर्ट कमेटी के मेंबर्स करते हैं

इससे पहले एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि गणतंत्र दिवस परेड 2020 में भाग लेने के लिए 16 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और छह मंत्रालयों / विभागों के प्रस्तावों को सूचीबद्ध किया गया था। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली झांकियों के चयन के लिए एक पूरा सिस्टम बना है। मंत्रालय रक्षा सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों / विभागों से झांकी के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करता है। झांकी प्रस्तावों का चयन एक्सपर्ट कमेटी के मेंबर्स मीटिंग में होता है।

22 झांकियों को पांच बैठकों के बाद फाइनल किया गया

इसमें कला, संस्कृति, चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वास्तुकला, नृत्यकला आदि के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होते हैं। कमेटी अपनी सिफारिशें करने से पहले विषय, अवधारणा, डिजाइन और इसके दृश्य प्रभाव के आधार पर प्रस्तावों की जांच करती है। परेड 2020 के लिए, कुल 56 झांकी प्रस्ताव (32 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और 24 मंत्रालयों / विभागों से) प्राप्त हुए थे। इनमें से 22 को पांच बैठकों के बाद परेड 2020 में भाग लेने के लिए चुना गया था।

National News inextlive from India News Desk