जयपुर (एएनआई)। राजस्थान में कांग्रेस में सियासी घमासान के बाद बने राजनीतिक हालातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी तेजी सक्रिय हो चुकी है। भाजपा आज बुधवार को एक बैठक करेगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे माैजूदा हालातों को लेकर चर्चा करेंगे। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को भी एक बैठक की थी जिसमें राज्य प्रमुख सतीश पूनिया के अलावा ओम माथुर, गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौर ने भाग लिया। वहीं गहलोत और पायलट के बीच मतभेद के चलते कल मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया। पार्टी ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से हटा दिया है। इसके अलावा दो अन्य पायलट निष्ठावान मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त कर दिया था।

अगर कोई हमसे जुड़ता है तो हम उसका स्वागत खुली बांहों से करेंगे

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान को लेकर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए खुले हैं जो उसकी विचारधारा में विश्वास करते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अगर किसी का जनाधार बीजेपी या किसी राजनीतिक दल से जुड़ता है, तो हर कोई उसका स्वागत करता है। हमारी विचारधारा में विश्वास व्यक्त करते हुए अगर कोई हमसे जुड़ता है तो हम उसका स्वागत खुली बांहों से करेंगे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

राजस्थान सीएम गहलोत बोले पायलट के नाम पर भाजपा ने खेला

वहीं दूसरी कांग्रेस सचिन पायलट द्वारा पार्टी से की गई बगावत को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि पायलट के नाम पर बीजेपी ने खेला है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान की जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची। इतना ही नहीं भाजपा ने सत्ता, ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग करके कांग्रेस और स्वतंत्र विधायकों को खरीदने की कोशिश की है।

National News inextlive from India News Desk