शारजाह (पीटीआई)। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रनों का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंदों पर 27 रन बना और 26 रन देकर सीएसके का 1 विकेट उखाड़ दिया। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 17 छक्के जड़कर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। 17 छक्कों में 9 छक्के अकेले संजू सैमसन ने ठोके।

तेवतिया ने 37 रन देकर चटका दिए सीएसके के 3 विकेट

जवाब में सीएसके 6 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। फाफ डू प्लेसिस ने 37 गेंद खेल कर सात छक्कों की बदौलत 72 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। महेंद्र सिंह धौनी 17 गेंद खेल कर 29 रन ही बना सके। राजस्थान राॅयल्स के राहुल तेवतिया ने के लेग ब्रेक ने सीएसके के टाॅप बैटिंग ऑर्डर को उखाड़ फेंका। तेवतिया ने चार ओवरों में 37 रन देकर सीएसके के 3 विकेट चटका दिए। वहीं आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में मैच आरआर के नाम कर दिया।

संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने खड़ा किया जिताउ स्कोर

आरआर ने 7 विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन, स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन और जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंद खेल कर 27 रन बनाए। सीएसके के सैम कर्रन ने 33 रन देकर आरआर के 3 विकेट अपने नाम कर लिए।

फाफ डू प्लेसिस के 72 रन नहीं दिला सकी सीएसके को जीत

आरआर के विशाल स्कोर के जवाब में सीएसके 6 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। फाफ डू प्लेसिस 37 गेंद खेल कर 72 रनों का योगदान दिया। शेन वाटसन ने 21 गेंद खेल कर 33 रन बनाए, एमएस धौनी ने 17 गेंद खेकर 29 रन बनाए। आरआर के जोफ्रा आर्चर ने 26 रन देकर सीएसके का 1 विकेट अपने नाम कर लिया। वहीं राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर सीएसके के 3 विकेट चटका दिए।