कानपुर। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कई साल पहले अपनी रूबरू नाम की एक इंटरव्यू सीरीज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का साक्षात्कार किया था। इस दौरान उन्होंने अटल जी के राजनैतिक जीवन के अलावा निजी जीवन से जुड़े कई सवाल किए थे। खास बात तो यह है कि अटल जी ने भी अपनी शादी से लेकर अफेयर तक के सवालों का बेहद शानदार तरीके से जवाब दिया था। आइए पेश हैं उस बातचीत के कुछ अंश....

सवाल :  आप शानदार कविताएं लिखते हैं लेकिन उनमें एकाकीपन का भाव झलकता है। क्या आप अकेलापन महसूस करते हैं ?
जवाब :  हां बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करता हूं। भीड़ में भी अकेलापन मसहूस करता हूं।

सवाल : शादी क्यों नहीं की आपने ?
जवाब :  घटनाचक्र ऐसा चलता गया कि मैं उसमें उलझता गया और विवाह का मुहूर्त नहीं निकला।

सवाल :
कोई अफेयर भी कभी नहीं हुआ जिंदगी में?
जवाब : इस बात पर अटल जी हंसते हुए कहा कि अफेयरों की चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जाती है।

सवाल : पीएम बनने के बाद इतनी सारी सिक्योरिटी, इतने सारे बंधन और अब मुलाकात करने वालों की भीड़ से आप बंधे-बंधे नहीं महसूस करते हैं?
जवाब : इस सवाल के जवाब में अटल जी ने कहा कि मैं बहुत बंधा-बंधा महसूस करता हूं।

सवाल : इस सवाल पर आप इमोशनल क्यों हो गए ?
जवाब : जब से आया हूं कह रहा हूं कि आखिर इतनी सिक्योरिटी की क्या जरूरत है।रास्ते बंद हैं, सड़कें सुनसान हैं। ऐसा लगता है जैसे हड़ताल हो गई है। देशवासी इतनी दूर खड़े कर दिए जाएं।  हमारे अपने कार्यकर्ता हमारे अपने लोग हमारे पास न आ सके। उनको समझाना भी मुश्किल है। उचित प्रबंध तो ठीक है लेकिन उसमें दिखावा बहुत कम होना चाहिए।

जानिए कैसे मिसाइल मैन कलाम को अटलजी ने बनवाया राष्ट्रपति

टाइमलाइन : पत्रकार से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का अटल बिहारी वाजपेयी का सफर

 

National News inextlive from India News Desk