नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी के बीच मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए पूर्व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि 15 अप्रैल के बाद आईपीएल का 13वां संस्करण शुरू करना असंभव है। 29 मार्च को शुरु होने वाला आईपीएल पहले ही 15 अप्रैल तक टाला जा चुका है। अब आगे इसके होने की संभावना न के बराबर है। शुक्ला ने एएनआई को बताया, 'मुझे कोई तैयारी नहीं दिख रही है, हमारी प्राथमिकता कोरोना वायरस से लडऩा है और लोगों को बचाना है। देखिए यह सब सरकार पर निर्भर करेगा कि वे क्या निर्णय लेते हैं। हम सरकार के फैसले के साथ जाएंगे। हम भी वही सुन रहे हैं कि लॉकडाउन इस स्थिति में बढ़ सकता है। ऐसे में आपको लगता है कि आईपीएल हो पाएगा।'

आईपीएल की राह बहुत कठिन

यह पूछे जाने पर कि क्या आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे, शुक्ला ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोई भी मैच संभव नहीं है और यह भी देश में विदेशियों की यात्रा प्रतिबंधित है। बता दें केंद्र सरकार ने 11 मार्च को 15 अप्रैल तक भारत के सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं, ताकि बाहर से आने वाले कोरोना संक्रमितों को रोका जा सके।

अख्तर का सुझाव हास्यासपद

यही नहीं राजीव शुक्ला से जब शोएब अख्तर के बयान पर टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने इसे कॉमिक बताया। दरअसल गुरुवार को अख्तर ने सुझाव दिया था कि कोरोना के खिलाफ जंग में फंड इकठ्ठा करने के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना चाहिए। हालांकि शोएब के इस बयान की आलोचना कपिल देव पहले ही कर चुके हैं और अब राजीव शुक्ला ने भी इसे हास्यापद बताया। शुक्ला का कहना है, 'शोएब अख्तर एक जिंदादिल और मूडी आदमी है, जिसे हर कोई जानता है। समय के अनुसार वह ऐसे सुझाव और विचार देता रहता है। इस स्तर पर, अगर वह फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बारे में बात करता है। तो यह मजे की बात है। हम जब आईपीएल आयोजित नहीं करवा पा रहे तो ये मैच देखने कौन आएगा और खिलाडिय़ों को अनुमति कैसे मिलेगी।'

नहीं हो सकता मैच

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के बयान पर शुक्ला आगे कहते हैं, 'भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला में नहीं खेलते हैं, ऐसे में जब दुनिया में संकट मंडरा रहा है, कौन मैच आयोजन की परमीशन देगा। देश की स्थिति और भी खराब है इसलिए मैच कैसे हो सकता है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है ये बयान कॉमिक है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk