अपने समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना छह दिन बाद शनिवार को दोबारा लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि उसने भर्ती कराने के कारण का खुलासा नहीं किया.

खन्ना परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा कि राजेश खन्ना की हालत गंभीर नहीं है. सूत्र ने कहा, 'यह कोई गंभीर बात नहीं है, कमजोरी की वजह से उन्हे दाखिल कराया गया है और एक-दो दिन में वह ठीक हो जाएंगे. डिंपल कपाड़िया और रिंकी उनके साथ हैं.'

अपने प्रशंसकों द्वारा 'काका' कहकर पुकारे जाने वाले 69 वर्षीय अभिनेता को 23 जून को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजेश से अलग रह रही उनकी पत्नी डिम्पल कपाड़िया पहले दिन से ही उनकी देखभाल कर रही है. उन्हे दो सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

राजेश खन्ना ने डिंपल से 1973 में शादी की थी और 1984 में वे अलग हो गए थे. राजेश खन्ना बीते 1 अप्रैल से स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों का सामना कर रहे है. इस वर्ष अप्रैल में भी उन्हें कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब उन्हे तीन या चार दिनों में घर भेज दिया गया था.

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने चार दशकों के लम्बे करियर में 'अराधना', 'सफर', 'कटी पतंग' और 'आनंद' जैसी फिल्मों में काम किया.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk