-नीचे मौजूद नाविक धमाके की आवाज सुन दहले, पुलिस जुटी जांच में

VARANASI

राजघाट पुल यानि मालवीय ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास गुरुवार की शाम पानी में तेज धमाका होने से आसपास का इलाका दहल गया। धमाका कैसा था और ये किसने किया इसका किसी को पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस दिवाली के मौके पर बच्चों की शरारत बताकर मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है।

निशाने पर है पुल

यूपी को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाला राजघाट पुल हमेशा से ही आतंकियों और नक्सलियों के निशाने पर रहा है। इसे लेकर कई बार अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। जिसके बाद आरपीएफ इसकी सुरक्षा में तैनात भी रहती है। मौके पर मौजूद कुछ नाविकों के मुताबिक गुरुवार शाम एक आदमी पुल के ऊपर से एक झोला नीचे पानी में फेंककर भाग निकला। पावा नंबर दो के पास पानी में नीचे आते ही झोला ब्लास्ट कर गया। जिससे पानी में काफी दूर तक हलचल हुई। ब्लास्ट की आवाज सुन आसपास मौजूद लोगों ने वहां पहुंचकर देखा तो सिर्फ धुएं का गुबार दिखाई पड़ा। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं एसओ आदमपुर का कहना है कि ये किसी की शरारत है। पटाखा जलाकर उसे पानी में फेंका गया लेकिन वह पहले ही फट गया।