नई दिल्ली (एएनआई)। ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत सोमवार को डिस्कवरी चैनल पर शाम 8 बजे मैन वर्सेज वाइल्ड शो में नजर आए। इस एडवेंचर एक्सपीरिएंस के लिए रजनीकांत ने ट्वीट कर बेयर को धन्यवाद कहा है। मालूम हो रजनीकांत शो में आने वाले दूसरे भारतीय हैं। इनसे पहले प्रधानमंत्रि नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। रजनीकांत ने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने फैंस से इस शो को देखने के लिए व इस अनुभव के लिए बेयर को धन्यावाद कहा।

रजनीकांत बोले जिंदगी का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस

रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरी जिंदगी से सबसे बड़ा एडवेंचरस एक्सपीरियंस... आश है आप सभी को ये शो देखने में बहुत अच्छा लगे जैसा की इसे शूट करते वक्त मैं महसूस कर रहा था। बेयर ग्रिल्स मेरे दोस्त इस एक्सपीरियंस के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद।' इस पोस्ट पर उन्होंने डिस्कवरी चैनल व शो के नाम को टैग किया। बात दें कि जनवरी में रजनीकांत मैन वर्सेज वाइल्ड शो की शूटिंग के चलते चुटहिल थे। इसकी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर जंगल में हुई थी।

पीएम मोदी पिछले साल अगस्त में बेयर संग नजर आए

रजनीकांत से पहले इस शो का हिस्सा पीएम मोदी भी रह चुके हैं। मालूम हो पीएम बेयर के शो में पहले भारतीय थे। रजनीकांत उनके शो पर दिखने वाले दूसरे भारतीय हैं। पीएम मोदी के साथ शूट किया गया शो पिछले साल अगस्त में ब्राॅडकास्ट किया गया था। पीएम में इस शो में देखने के बाद इंडिया में इस शो की टीआरपी पहले भी कहीं अधिक हो गई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk