चेन्नई (पीटीआई)। रविवार को सुपरस्टार Rajinikanth राज्य में शराब की दुकानों को फिर से खोलने के खिलाफ सामने आए। एक्टर से राजनेता बने रजनीकांत ने स्थानीय पार्टी एआईएडीएमके के तमिलनाडु में शराब की दुकाने खोलने के आदेश पर आपत्ति जताई है। रजनीकांत ने कहा कि ये नहीं होना चाहिए, अगले साल के विधानसभा चुनाव सर पर हैं इसलिए सत्ता में फिर से आने के सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक ट्वीट में एक्टर ने सरकार से राजस्व बढ़ाने के वैकल्पिक तरीकों के बारे में भी पूछा है।

अभिनेता ने तमिलनाडु के सुप्रीमकोर्ट में जाने के बाद दिया बयान

अभिनेता की यह टिप्पणी तमिलनाडु सरकार के सुप्रीम कोर्ट चले जाने के एक दिन बाद आई है। तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाईकोर्ट के स्टे के विरोध में गई थी। दरअसल मद्रास हाईकोर्ट ने शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए थे। उनके इस फैसले के विरोध में तमिलनाडु सराकर सुप्रीम कोर्ट गई थी। इस मामले पर रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा, 'एआईएडीएमके फिर से सत्ता में आने के लिए शराब की दुकानों को खोल दिया है। कृपया कोष भरने के लिए बेहतर तरीकों का इस्तेमाल करें।'

क्या है पूरा मामला

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को एपेक्स कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी। हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग काॅर्पोरेशन (टीएएसएमएसी) की शराब की दुकानों को कोरोना के चलते जारी किए गए दिशानिर्देश के उल्लंघन, राजस्व में इसकी वजह से होने वाले घाटे और व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर बंद करने के निर्देश दिए गए थे। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शराब की दुकानों को राज्य में बंद करने के आदेश दिए थे। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो नहीं किया जा रहा था। हालांकि बाद में इसकी डिलिवरी ऑनलाइन कर दी गई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk