- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेल मंत्री सदानन्द गौड़ा को इस संबंध में पत्र लिखा

- दिल्ली, कटरा और मुम्बई के लिए चारबाग होते हुए ट्रेन चलवाने का सुझाव

LUCKNOW: चारबाग रेलवे स्टेशन से भीड़ कम करने के लिए गोमती नगर रेलवे स्टेशन को सेकेंड रेलवे टर्मिनस के रूप में उच्चीकृत कर दिया जाए। साथ ही, कम से कम दिल्ली, कटरा, जम्मू और मुम्बई के लिए चारबाग होते हुए ट्रेनें अगले तीन माह के अंदर चलवा दी जाएं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेल मंत्री सदानन्द गौड़ा को इस संबंध में पत्र लिखा है।

ऐशबाग स्टेशन पर बनाएं मिसिंग लिंक

राजनाथ का कहना है कि रकाबगंज सेक्शन में दूसरी लाइन पटरी बनाने का काम जो अभी भी क्00 मीटर छूटा है उसे तुरंत पूरा करा दिया जाये। चारबाग स्थित उत्तर रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली सब-वे का एप्रोच-एरिया तुरंत विकसित करके चालू करा दिया जाये। गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट के लिए मेंटेनेन्स शेड स्थापित करने का कार्य जल्द किया जाए। ऐशबाग स्टेशन पर भ्00 मीटर लम्बा मिसिंग लिंक तुरंत बनवा दिया जाये ताकि कानपुर से आने वाली ईएमयू ट्रेन सीधे गोमती नगर स्टेशन जा सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष ख्00फ् में सेकेंड रेलवे टर्मिनस स्टेशन की आधारशिला रखी गयी थी, जिसके फ‌र्स्ट फेज के लिए 9म् करोड़ स्वीकृत भी हुये थे और कुछ व्यय करने के उपरान्त कार्य बंद हो गया था। अब यह काम पुन: प्रारम्भ करके फ् माह में पूरा करा दिया जाये और यहां से दिल्ली, कटरा और मुम्बई के लिए चारबाग होते हुए ट्रेन चलवा दी जायें। इससे पूरे ट्रांस गोमती क्षेत्र के लोगों को चारबाग नहीं जाना पड़ेगा।