मॉस्को (एएनआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंचे, जहां वह दोनों देशों के बीच रक्षा सह-उत्पादन से संबंधित तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री यहां 19वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग, सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सिंह और रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू के बीच सैन्य-से-सैन्य सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के सभी क्षेत्रों को कवर करने को लेकर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा राजनाथ सिंह रूसी उद्योग व व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ 'भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्मेलन' का भी उद्घाटन करेंगे।

राजनाथ सिंह ने लद्दाख में रिनचेन ब्रिज का किया उद्घाटन, चीन की तारीफ कर पाकिस्तान को दिया ये अल्टीमेटम

कई मुद्दों पर होगी बातचीत

इस सम्मेलन में भारत और रूस के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों, 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत रक्षा उद्योग में भारत में निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर चर्चा होगी। राजनाथ सिंह का सेंट पीटर्सबर्ग जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों और नागरिकों को सम्मानित करते हुए पिस्कारेवस्की मेमोरियल सेरेमनी में माल्यार्पण करेंगे। पिछले सप्ताह, सिंह ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद की यात्रा की थी, जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की सरकार की प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत और उज्बेकिस्तान ने उस दौरान सैन्य शिक्षा और सैन्य चिकित्सा से संबंधित तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

International News inextlive from World News Desk