लेह (लद्दाख) (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद आज पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे। यहां उन्होंने लेह में 26 वें 'किसान-जवान विज्ञान मेले' में जनता को संबोधित किया। इस दाैरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई।


पाकिस्तान को कश्मीर पर बयान देने का हक नही
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर मामले में पाकिस्तान के लिए कहा कि मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कब कश्मीर तुम्हारा था कि तुम उसके लिए रोते हो?  पाकिस्तान बन गया है। हम पाकिस्तान के अस्तित्व का सम्मान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कश्मीर के बारे में कोई भी बयान दे सकते हैं। पाकिस्तान को इसका हक नही है।


भारत सरकार के कदम से पाकिस्तान बौखलाया

बता दें कि बीते 5 अगस्त को केंद्र ने जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति के साथ संविधान के अनुच्छेद 370 को रद कर दिया था। इस क्षेत्र को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। जम्मू कश्मीर विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र व लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र हो गया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया है।
राहुल गांधी ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ कहा, कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा, इसमें कोई देश न दे दखल
पाकिस्तान लगातार परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा

पाकिस्तान भारत के इस कदम का विरोध करने के उसके सभी प्रयास लगभग असफल रहे। पाकिस्तान ने भारत विरोधी बयानबाजी की है। भारत ने कहा है कि कश्मीर नई दिल्ली का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान अपनी घटती अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और आतंकवाद को मिटाने के बजाय कश्मीर को लेकर रो रहा है और परमाणु युद्ध की धमकी भी दे रहा है।

 

 

National News inextlive from India News Desk