नई दिल्ली (एएनआई)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को NCC प्रशिक्षण के लिए महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर (DGNCC) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया। इस संबंध में राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च हुआ। यह ऐप एनसीसी कैडेटों के देशव्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने में सहायता करेगा। इतना ही नहीं कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न परेशानियों पर काबू पाने में मदद करेगा। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान NCC कैडेट्स के काम की प्रशंसा की।


अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती
रक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने सब कुछ रोक दिया है, लेकिन अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। प्रत्येक कैडेट को यह आत्म-विश्वास होना चाहिए। कोविड-19 महामारी के दौरान, एनसीसी नेटवर्क का काम सराहनीय है। मैं एक एनसीसी कैडेट था। पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, और मनोहर पर्रिकर भी एनसीसी कैडेट थे। एनसीसी कैडेट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कोई भी आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहिए और न ही किसी काम को छोटा समझना चाहिए।
नसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए
राजनाथ सिंह ने कहा कि आप आधे-अधूरे मन से खुशियां प्राप्त नहीं कर सकते। आइए हम विचार करें कि हमारा हृदय एक चक्र है। जितना अधिक आप उस अनुपात में परिधि का विस्तार करने की कोशिश करेंगे, संतोष की मात्रा उतनी ही बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीसी राष्ट्र के लिए एकता, अनुशासन, सेवा के मूल्यों को लागू करता है। मैंने ऐप के लॉन्च के दौरान एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। मैं उनकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

National News inextlive from India News Desk