सूरत (पीटीआई)। देश की सेवा में कर्त्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के द्वारा सूरत में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शरीक होने पहुंचे थे। इस दाैरान रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में  पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बिल्कुल बंद करना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता है।

प्रधानमंत्री इमरान खान का भी जिक्र किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि उसके लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते है तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी जिक्र किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि एलओसी पार नहीं करने की अपने लोगों को अच्छी सलाह दी है क्योंकि भारतीय सैनिक तैयार हैं और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा।

मानवाधिकारों उल्लंघन पाकिस्तान में हो रहा

वह इस मुद्दे को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मानवाधिकारों का कही उल्लंघन हो रहा है तो ऐसा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हो रहा है।आजादी के बाद भारत के अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी लेकिन पाकिस्तान में सिखों, बौद्धों और अन्य के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और सुरक्षित ही रहेंगे।

भारतीय सेना के सामने पाक सेना हुई मजबूर, एलओसी पर सफेद झंडा लहराने के बाद ले जा सकी पंजाबी सैनिकाें के शवभारत लोगों को धर्म या जाति के आधार पर नहीं बांटता

इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत लोगों को धर्म या जाति के आधार पर नहीं बांटता है। धर्म की राजनीति करके ब्रिटिश शासकों ने भारत को दो टुकड़ों में बांटा। आपने देखा होगा कि 1971 के दौरान पाकिस्तान, जो धर्म के आधार पर बना था, दो टुकड़ों में बंट गया था। यदि इसी तरह की राजनीति चलती रही तो विश्व में कोई भी पाकिस्तान को टुकड़े होने से नहीं रोक सकेगा। किसी को भी पाक को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।

National News inextlive from India News Desk