- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर होम मिनिस्टर राजनाथ का हमला

- उत्तराखंड में चार चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना

गोपेश्वर : बीजेपी के स्टार कैंपेनर और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने मंडे को उत्तराखंड में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमलावर रहे. पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर बरसते हुए राजनाथ ने कहा कि 'वीर शव नहीं गिनते, लाश गिनने का काम गिद्धों का है.' मंच से उन्होंने कहा कि 'हमारा चौकीदार चोर नहीं प्योर है और उसका दोबारा पीएम बनना श्योर है.'

चार जिलों का तूफानी दौरा
मंडे को होम मिनिस्टर राजनाथ सिंघ ने उत्तराखंड के गोपेश्वर, कोटद्वार, पिथौरागढ़ और रुड़की में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पौड़ी से तीरथ सिंह रावत के लिए गोपेश्वर और कोटद्वार, अल्मोड़ा से अजय टम्टा के लिए पिथौरागढ़ और हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में रुड़की के झबरेड़ा में जनसभाएं कीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है. ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण की उन्होंने उपलब्धियां गिनाईं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र कर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी कुछ नहीं कर पाई. जब मोदी सरकार में सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया तो सुबूत मांगे जा रहे हैं. कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक अपने घर का सपना भी साकार होगा. उज्जवला योजना के अंतर्गत 7 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे गए.