-रंग बिरंगी रोशनी से नहाया झलवा, राजरूपपुर

-देर रात तक लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ

ALLAHABAD: राजरूपपुर में रविवार को विजय दशमी मेले का भव्य आयोजन हुआ। ढोल ताशे की थाप पर थिरकते लोगों के हुजूम के बीच ध्वज पताका, बैंड बाजे के साथ जब भगवान श्री राम की सवारी निकली तो, हर कोई उनकी मनोहर छवि निहारने के लिए उमड़ पड़ा। देररात तक लोग विजय दशमी मेले का आयोजन का लुत्फ उठाते रहे। इसके पहले मेले की शुरुआत चीफ गेस्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता व विजय दशमी सौहार्द मेला के मेंबर्स के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अतीक अहमद ने की। रामदल को देखते हुए पूरे राजरूपपुर, कालिंदीपुरम् व चकिया एरिया को बिजली की झालरों से शानदार तरीके से सजाया गया था। देर रात तक लोगों का मजमा मेले में लगा रहा।

छह चौकियों का प्रदर्शन

विजय दशमी सौहार्द मेला की ओर से आयोजित रामदल का शुभारम्भ झलवा से हुआ। रामदल अपने पूर्व निर्धारित मार्गो से होकर गुजारा। झलावा से शुरू हुआ रामदल कालिंदीपुरम्, राजरूपपुर होते हुए चकिया पहुंचकर समाप्त हुआ। रामदल में विभिन्न कमेटियों की ओर से आधा दर्जन भव्य चौकियां निकाल कर उनका प्रदर्शन किया गया। रामदल को देखते हुए दल के निकलने वाले मार्ग के दोनो ओर बिजली के झालरों से सजाया गया था। रामदल में व्यापार मंडल की ओर से महिषासुर वध, श्याम सुंदर पटेल द्वारा तैयार करायी गई रामदरबार, कमलेश की ओर से श्री कृष्ण सुदामा दर्शन, रोशनी चौकी की ओर से राधा कृष्ण के साथ ही नरसिंह अवतार, लक्ष्मण द्वारा अतिकाय के वध पर आधारित चौकियों का प्रदर्शन किया गया। मेले में बच्चों के साथ बड़ों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों के लिए मेले में खिलौनों की दुकानें सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र रहीं। इसके साथ ही खाने पीने के स्टॉल समेत अन्य कई दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। मेले में रामदल की अगुवाई सौहार्द मेला के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएन पाठक,पूर्व सभासद अखिलेश सिंह, सभासद चन्द्रभूषण सिंह, राजू कुमार, महामंत्री जीपी सिंह, कोषाध्यक्ष लेखराज सिंह, मंत्री डॉ। सुरज पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।