AGRA (26 Feb.): शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने अपनी कला से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। पंडाल में उपस्थित सैकड़ों श्रोता खुदको हंसने से नहीं रोक सके। ताज महोत्सव की पूर्व संध्या पर कानपुर के प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जलवा रहा। राजू ने मंच पर

सिनेस्टार अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री की। जिसे सुनकर श्रोता लोटपोट हो गए। वहीं हास्य कलाकार राजा-रेंचो

और वीआईपी की अदाकारी देख पंडाल में मौजूद लोग ठहाके बिना नहीं रह सके।

लोक संगीत, नाटक ने बांधा समां

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर लोक संगीत की धूम रही। जिसे सुनीता धाकड़ एवं अलका धाकड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। सुगम संगीत, सुजाता अग्रवाल, तबला वादन, शुभ

सक्सेना व गायन खुशबू चौहान द्वारा किया गया।

वहीं लिविंग रूम थियेटर की सरिता वोहरा ने नाटक, बादशाह रंगीला का मंचन कर समा बांध दिया। उपस्थित श्रोता नाटक की सराहना करे बिना नहीं रह सके।