कानपुर। राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने सोमवार शाम को दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन लाल सैनी की मौत पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि मदन लाल के निधन से बीजेपी परिवार को बड़ा नुकसान है।

बीजेपी नेताओं ने मदन लाल सैनी की मौत पर जताया शोक,पीएम ने कहा बीजेपी परिवार के लिए बड़ा नुकसान

भाजपा परिवार के लिए है एक बड़ी क्षति

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत बनाने में योगदान दिया। उनकी जन्मजात प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया। मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।ओम शांति।पाकिस्तानी टिड्डे भारत में कर रहे घुसपैठ, चिंतित भारत-पाक वैज्ञानिक कर रहे हाईलेवल मीटिंग

मोबाइल नंबर व बैंक खाता खुलवाने में आधार के उपयोग के लिए संसद में संशोधन बिल पेश

मदन लाल सैनी को एम्स में श्रद्धांजलि दी

वहीं  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन लाल सैनी को एम्स में श्रद्धांजलि दी। मदन लाल सैनी को भाजपा ने 2017 में राज्यसभा का सांसद और जून 2018 में राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष बनाया था।

National News inextlive from India News Desk